दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज रुड़की हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पायल अग्रवाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक विशेष पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा और सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता फैलाना था। प्रतियोगिता का मुख्य विषय "बालिका सशक्तिकरण: उज्ज्वल भविष्य की ओर" था। कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता व विचारों के माध्यम से बेटियों की शिक्षा, अधिकार और उनके महत्व पर जोर दिया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने हाथों से सुंदर और प्रभावशाली पोस्टर बनाए, जो बालिकाओं के सशक्त भविष्य का संदेश दे रहे थे। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरुषि, द्वितीय स्थान अनम और तृतीय स्थान इकरा तथा बुशरा ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास से अपने विचार प्रस्तुत किए तथा प्रथम स्थान पर रितिका पवार द्वितीय स्थान पर रितिका एवं तृतीय स्थान पर इकरा रही।
कार्यक्रम का समापन कॉलेज की प्रबंधिका जे. सिंह एवं प्राचार्य डॉ.अमिता श्रीवास्तव द्वारा विजेताओं की घोषणा और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। इस आयोजन ने बालिका सशक्तिकरण के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का यह प्रयास बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ। इस अवसर पर कॉलेज की समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रही।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies