दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। मतदान से एक दिन बाद और मतगणना से पहले महानगर कांग्रेस ने कारवाई करते हुए बारह लोगों को पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित किया है।
महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार निकाय चुनाव पार्टी विरोधी गतिविधियों जिसमें अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ना, सोशल मीडिया पर पार्टी अनुशासन की सीमा को लांघना,भीतरघात में शामिल होना पाया गया। ऐसे लोगों के खिलाफ पार्टी के मेयर एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों की शिकायत पर छह वर्ष के निष्कासन की कारवाई की गई। निष्कासित किए गए लोगों में साहिल सलमानी,मुबशिर एडवोकेट,साजिद कुरैशी, सालिम गौड,जावेद गौड,डाक्टर रणवीर नागर,कमल चावला,ताहिर, प्रणय प्रताप सिंह, गौरव प्रधान, केहर सिंह और शमीम विझोली शामिल हैं।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies