दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। आचार संहिता का उल्लंघन एवं पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की के आरोप में पुलिस ने 100 से 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं वीडियो और फोटो के आधार पर लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी।
मच्छी मोहल्ला के समीप स्थित संत कबीर पब्लिक स्कूल के मतदान केंद्र को शाम पांच बजे बंद किए जाने के बाद लोगों ने उसे खोलने की मांग की थी। लोगों का आरोप था कि दिन भर वोटिंग स्लो होने के कारण काफी लोग मत का प्रयोग करने से रह गए हैं और जब तक लाईन में लोग लगे हैं उन्हें मतदान करने दिया जाए। वहीं लोगों की ओर से कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता, पूर्व मेयर यशपाल राणा, बसपा नेता संजीव वर्मा आदि मौके पर पहुंचे और करीब दो घंटे तक उनकी पुलिस प्रशासन अधिकारियों से मतदान केंद्र खोले जाने की मांग चलती रही। वहीं मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र होकर नारेबाजी करते नजर आए कुछ ने मतदान केंद्र में अंदर जाने की जिद्द भी की। वहीं पुलिस ने लाठियां फटकार कर लोगों को हटाया और पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थल से रवाना किया। अब मामले में कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल की तहरीर पर सौ से डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन, मतदान केंद्र में जबरन घुसने का प्रयास और पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों का चिन्हीकरण वीडियो और फोटो के आधार पर किया जाएगा। वहीं इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल का कहना है कि सौ से डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है आगे की कारवाई जारी है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies