दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। एक प्राइवेट बैंक के नाम पर मिनी बैंक खोलकर लाखों की ठगी करने का आरोप ग्रामीणों ने एक महिला पर लगाया है। ग्रामीणों के अनुसार महिला का पति बैंक की शाखा के नाम पर ग्रामीणों से करोड़ों की ठगी के आरोप में फिलहाल जेल में है। वहीं बैंक कर्मी मामले को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने की बात कह रहे हैं।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर ढाडेकी निवासी गुलिस्ता ने बताया कि पिछले दिनों उनके गांव में एक मामले का खुलासा हुआ था जिसमें प्रणव सैनी नामक व्यक्ति ने एसबीआई की मिनी शाखा खोलकर ग्रामीणों से करोड़ों की ठगी की घटना को अंजाम दिया था बैंक में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया और पुलिस ने जब आरोपी की गिरफ्तारी की तो उसके पास से करीब 1600 एटीएम कार्ड और 900 से अधिक पासबुक बरामद हुई। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी ने अपनी पत्नी के नाम से प्राइवेट बैंक की मिनी शाखा भी खोली हुई थी जिसमें करीब चालीस से पचास ग्रामीणों ने खाता खुलवाया था और उनके दस लाख रुपए से अधिक की रकम खातों में जमा है। उन्होंने कहा कि अब वह मामले को लेकर बैंक में आए तो बैंक कर्मी कोई कारवाई को तैयार नहीं है उनका कहना है कि करीब आठ से दस चक्कर वह बैंक में लगा चुके है बैंक कर्मी हमेशा मामला हैड ऑफिस में बताने की बात कहते हैं। वहीं बैंक पहुंचे अकबरपुर ढाडेकी,मुंडलाना, घोसीपुरा आदि गांव से आए खुर्शीदा, मस्तकीम, सुकरम पाल, शमशाद, नौशाद,मेहताब आदि ने मांग की कि मामले में एसबीआई की तरह यह बैंक भी आरोपी पर मुकदमा दर्ज करवाए और उनके पैसे दिलवाने का काम करे। वहीं बैंक कर्मी इस मामले में कुछ कहने को तैयार नहीं हैं।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies