दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
झबरेड़ा। ग्राम झबरेड़ी कला में सोमवार सुबह एक व्यक्ति ने तमंचे से अपने सर में गोली मार ली। मृतक का आपराधिक इतिहास है और हिस्ट्रीशीटर में दर्ज है।
जानकारी के अनुसार ग्राम झबरेड़ी कला में सोमवार सुबह लगभग 9:00 बजे 50 वर्षीय योगेश उर्फ मार्शल पुत्र शिवराज ने अपनी कनपटी पर तमंचा रखकर उस समय गोली मार ली जब वह अपनी दुकान में बैठा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा वहां पर मौजूद गांव वालों तथा मृतक के परिजनों से पूछ ताछ की गई। पुलिस को मृतक के शव के पास तमंचा भी मिला है मौके पर फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई। टीम द्वारा वहां से जांच करने के लिए कुछ नमूने लिए गए। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि वह हिस्ट्रीशीटर रहा है और उसने खुद को गोलीमार ली। शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies