News

03-02-2025 21:03:08

प्रणव उमेश विवाद में सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज-74 लोगों का मुचलका भरा और 16 के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित....

दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::


मंगलौर। खानपुर के पूर्व व मौजूदा विधायक प्रकरण में सोशल मीडिया पर अर्नगल टिप्पणी करने वालों पर पुलिस ने कारवाई की है। शासन प्रशासन व एक दूसरे पक्ष के विरुद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भड़काऊ बयान करने के आरोप में 03 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और अर्नगल टिप्पणी करने वालों का चिन्हीकरण लगातार जारी है। इसके साथ ही मामले में 06 दर्जन से अधिक लोगों का मुचलका पाबंद और 16 शस्त्र धारकों के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित की है। 

पुलिस के अनुसार पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह व वर्तमान विधायक उमेश कुमार विवाद प्रकरण के चलते कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर अर्नगल टिप्पणी कर जनपद का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। ताजा मामला कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत का है जहां पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन व एक दूसरे समुदाय के विरुद्ध भड़काऊ, उत्तेजक व धमकी भरे वक्तव्य देकर आमजन को भ्रमित कर लोक शांति भंग करने का प्रयास करने पर 03 लोगों के खिलाफ कोतवाली मंगलौर में प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही हरिद्वार पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाए हुए है एवं अर्नगल टिप्पणी करने वालों का चिन्हीकरण 24 × 7 जारी है।

इसके अतिरिक्त 74 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही कर 16 शस्त्र धारकों के शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी संबंधित को प्रेषित की गई है।जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है उनका नाम नितिन पुत्र सुरेश निवासी ग्राम बाकरवाला थाना नकुड जनपद सहारनपुर उ0प्र0 इसके अलावा अन्य अज्ञात हैं।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies