News

04-02-2025 14:57:17

शिक्षकों ने आधुनिक तकनीकी शिक्षा और एआई एवं कोडिंग का लिया प्रशिक्षण...

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::


रुड़की। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एवं कोडिंग प्रशिक्षण कार्यशाला में हरिद्वार जिले के कई शिक्षकों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा से जोड़ना और एआई एवं कोडिंग को स्कूलों में प्रभावी रूप से लागू करने की रणनीतियों पर प्रशिक्षित करना था।

प्रशिक्षण शिविर से लौटे राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सालियर के अंग्रेजी के शिक्षक रविंद्र ममगाईं ने बताया कि आईआईटी दिल्ली के सोनीपत परिसर में उत्तराखंड शिक्षा विभाग एवं आईआईटी दिल्ली के सहयोग से 31 जनवरी से चार फरवरी तक आयोजित कार्यशाला का समन्वय हिमांशु चौरसिया द्वारा किया गया, और प्रशिक्षकों में प्रमुख रूप से ट्रेनर रवि सुथार ने शिक्षकों को मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, पायथन, सी, सी++, एवं आधुनिक कोडिंग तकनीकों पर गहन प्रशिक्षण दिया। ममगाईं ने कहा “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कोडिंग जैसी तकनीकों का ज्ञान वर्तमान समय में आवश्यक हो गया है। इस प्रशिक्षण ने शिक्षकों को न केवल तकनीकी दक्षता प्रदान की, बल्कि यह भी सिखाया कि इन तकनीकों को अपने छात्रों तक कैसे पहुँचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड से करीब 180 शिक्षक इस कार्यशाला में शामिल हुए जिसमें 30 हरिद्वार जिले से थे जिसमें संतोष चमोला, रविंद्र चौहान, राजकुमार, सुरेश चंद्र, अनिल राणा, राजेंद्र प्रसाद, जैकीरत रावत, आमोद भन्डारी, प्रदीप बहुगुणा, अर्जुन पंवार, मामराज चौहाण, अराधना गुप्ता, सुधीर सैनी, तांजीम अली, अशविन कुमार, अमृता रावत, विमल उनियाल, माधवी रौथान, सोहनलाल गौड, सुनिल कुमार, राजेन्द्र चौधरी, कमलनयन रतूडी, केवल पाण्डेय, राजीव अग्रवाल, राजेश राय, संतोषी नेगी, रुचिका सिंह, अमृता, उस्मान अहमद, आरती भट्ट, अराधना गुप्ता, सुनील गुप्ता, रघुवीर तोमर एवं रीना रावत उपस्थित रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies