दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। प्राथमिक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्द्रपुरी में उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित पल्स एनीमिया महाअभियान का उद्घाटन पार्षद धीरज पाल द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अभियान में गर्भवती महिलाओं की हिमग्लोबिन आदि की जांच की जाएगी जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी।
महाभियान का उद्घाटन करते हुए पार्षद एवं भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरज पाल ने अपील की कि क्षेत्र में जितनी भी गर्भवती मातायें हैं वह समस्त अपनी हीमोग्लोबिन की जाँच आवश्यक रूप से कराये जिससे आने वाले समय में प्रसव सम्बधी समस्यायें एवं मातृ एवं शिशु मृत्यु स को कम करने में सहायता मिलेगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित किया कि कोई भी महिला बिना जाँच के न रह जाए अगर किसी कारण कोई प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र में नहीं आ पाती तो उसकी जाँच उसके पास जाकर की जाए यह अभियान 10 फरवरी तक आयोजित होगा। इस अवसर पर दौरान अर्बन सिटी ऑफियर रामकेश गुप्ता, परियोजना निदेशक राकेश चन्हा, प्रोजेक्ट काडीनेटर विपिन सुन्दिरियाल, चिकित्सक के चिकित्सा अधिकारी रवि कांत, डा. कार्तिका, संगीता, रजनी, नीलम, प्रीति,स्वाति,नीतू आदि मौजूद रही।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies