दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। गुर्जर महापंचायत स्थगित होने के बावजूद पुलिस पूरी तरह सतर्क है। पांच फरवरी को जिले के सभी बोर्डर पर भारी पुलिस और अद्र्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती रहेगी वहीं जबरन जिले में प्रवेश करने वाले लोगों से पुलिस सख्ती करने के लिए भी पूरी तरह तैयार है। इस संबंध में एसपी देहात ने पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग की।
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उमेश कुमार विवाद में पांच फरवरी को गुर्जर समाज में महापंचायत का ऐलान किया था जिसके बाद ऐलान करने वाले संगठन ने इसे स्थगित भी कर दिया। लेकिन इसके बाद भी पुलिस पूरी तरह सतर्कता बरते हुए हैं। मामले को लेकर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने अधीनस्थों को ब्रीफ किया। उन्होंने बताया कि किसी सूरत में कोई बाहरी व्यक्ति जिले में बिना किसी जरूरी कार्य के प्रवेश न करे। उन्होंने कहा कि मंगलौर, लंढौरा, नारसन, मंडावर आदि बोर्डर पर भारी फोर्स की तैनाती की जा रही है किसी सूरत में भीड़ एकत्र नहीं होने दी जाएगी कोई जबरन घुसने का प्रयास करेगा तो उसके लिए आवश्यक बल प्रयोग भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 43 स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गई है।इसके अलावा सभी चेक पोस्टों पर एक-एक निरीक्षक समेत दर्जन भर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एसपी देहात ने बताया कि उनके पास अर्द्धसैनिक, पैरामिलिट्री फोर्स आदि पर्याप्त मात्रा है जिसका उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी कीमत पर पंचायत नहीं होने दी जाएगी। एसपी देहात ने कहा की पुलिस को सभी परिस्थितियों के लिए तैयार रहने की हिदायत दी गई है। किसी भी सूरत में भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जाएगी। इस अवसर पर सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ लक्सर नताशा सिंह, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, शशि भूषण नेगी, संजय चौहान समेत जनपद हरिद्वार के सभी थाना कोतवालियों के प्रभारी उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies