News

13-02-2025 12:11:15

वार्षिक बैठक में समर्पण जन कल्याण संगठन ट्रस्ट ने तैयार की आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा-संगठन से जुड़े सदस्यों के पार्षद पद पर निर्वाचित होने पर किया सम्मान..

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::


रुड़की। समर्पण जन कल्याण संगठन ट्रस्ट रुड़की की वार्षिक बैठक का आयोजन कल शाम समर्पण कार्यालय शिव कॉमपलेक्स सिविल लाइन में किया गया ! बैठक की अध्यक्षता संजय गोयल जी ने की।जिसमे सर्वप्रथम सभी को यह जानकारी दी कि संस्था पिछले दो वर्षों से संस्था को (80G )के लिए लगी हुई थी।जिसमें दानदाता से ली गई दानराशि में कुछ छूट कर के रूप में इनकम टैक्स द्वारा मिल जाती है। वह इस वर्ष संस्था को( 80G) के रूप में सर्टिफिकेट प्राप्त हो गई है। संस्था इस वर्ष 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। यह प्रसाद रामनगर शिव चौक पर किया जाएगा। संस्था के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम में इस बार 10 मार्च को हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है ।साथ ही 23 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। हर वर्ष की भांति कांवड़ चिकित्सा शिविर व भंडारा एवं पौधारोपण कार्यक्रम के साथ भी अन्य सामाजिक कार्यक्रम किए जाएंगे।जिसमें समर्पण महिला टीम की ओर से 1 अप्रैल से गरीब बच्चों के लिए निशुल्क ट्यूशन कोचिंग व्यवस्था का कार्यक्रम की योजना भी बनाई जा रही है। जिसे गरीब बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य बन सके ! इसके अलावा और भी विषय पर चर्चा आज की बैठक में की गई। एवम वार्षिक आय वया का विवरण भी दिया गया !इसके उपरांत संस्था के नवनिर्वाचित नगर निगम बोर्ड में तीन पदाधिकारी पार्षद चुने गए, उनका स्वागत सम्मान भी किया गया । जिसमे समर्पण संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश गर्ग , वरिष्ठ सदस्य धीरज पाल, और शिवम अग्रवाल तीनों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। बैठक के अध्यक्ष जी उद्बोधन के बाद बैठक समाप्ति की घोषणा की गई एवं सर्व सहमति से सारे प्रस्ताव पारित किए गए।इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव ,महामंत्री प्रदीप गोयल ,कोषाध्यक्ष शशिकांत अग्रवाल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार सोनकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कोहली, रवि कपूर , सनी अरोरा, संदीप यादव संदीप गोयल,अजय शर्मा , नवीन त्यागी,चिराग गुप्ता , शेर सिंह सारण ,राजीव गुप्ता, मुकेश धीमन , प्रवीण शर्मा ,श्रवण सैनी , अंकुर त्यागी ,महेंद्र कुमार सैनी ,सुमित अहूजा विवेक स्नेही ,संजीव सैनी शैलेश बंसल, विकास गुप्ता नितिन सैनी, मनोज मेहरा, सरदार इंद्रजीत सिंह, कुलदीप सिंह, अनूप बंसल, गौरव जैन, विकाश सैनी, अनिरुद्ध गोयल आदि मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies