दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। श्री सनातन धर्म प्रकाश चन्द कन्या इण्टर कॉलेज रुड़की में कक्षा 12 की छात्राओं का विदाई समारोह बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के प्रबन्धक रविन्द्र सिंघल द्वारा फीता काटकर किया गया। मंच संचालन अनिता रानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था की प्रधानाचार्या रीनू सैनी व वरिष्ठ अध्यापिका रजनीश बंसल ने छात्राओं के सफल भविष्य की कामना की। कु० जयश्री मिस एसडी रही। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त अध्यापिकाएं बीना नेगी, स्वाति रठोलिया, दिव्या भारती, प्रीति पैन्यूली, श्रुति वालिया, उमा देवी, बबीता गुप्ता, प्रेरणा शर्मा, मेनका, स्वाति, नीना रेखी, डोली, अनुराधा, दिप्ती सैनी, वीना कालरा इंदुमति शर्मा रजनी, अंजली मित्तल, नैना, गीता, छाया, अभिलाषा वर्मा, प्रीति अग्रवाल, ममता, अखिलेश रानी, सुमन, सपना, रश्मि आदि अध्यापिकाएं एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies