दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। बीटीगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा परिसर में शुक्रवार शाम को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन(यूएफबीयू) के बैनर तले सभी बैंकों की नौ यूनियन ने प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने बैंक कर्मचारियों की लंबित मांगें पूरी नहीं होने पर राष्ट्रव्यापी उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
यूएफबीयू के प्रदर्शन के दौरान अपनी मांगों को उठाया। यूएफबीयू के संयोजक मन्नू माकिन ने बताया कि बैंककर्मी अपनी कुछ मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे हैं। इसमें बैंकों में भर्ती करने, बैंकिंग प्रक्रिया पांच दिन करने, नौकरी में आउटसोर्ट भर्ती पर रोक सहित अन्य कई मांगें शामिल हैं। इन मांगों को लेकर पहले भी कई बार उठाया जा चुका है, लेकिन इनपर अभी तक अमल नहीं किया जा रहा है। ऐसे में सभी नौ यूनियन के पदाधिकारियों से विचार कर अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करने पर चर्चा हुई। तय हुआ कि उक्त मांगों को लेकर सभी नौ यूनियन ने आगामी 24 और 25 मार्च को दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। बताया कि इस फैसले पर ऑल इंडिया एसोसिएशन के समस्त यूनियनों को प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
बताया कि इससे पहले सभी यूनियन तीन मार्च को संसद के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान प्रदर्शन में कामरेड वीके गुप्ता, इंद्रा त्यागी, विशाल गुप्ता, कुलवंत, अर्जुन गुप्ता, पवन, संगीता, तरूण, विपिन कुमार, कुलविंदर, शोमेंद्र, पियूश, तनुश्री, दीपक, संजय, शोभना, निधि जैन, अर्जुन गांधी, वंदना, उदित, प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies