दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। पाड़ली गुर्जर में संत रविदास की शोभायात्रा को लेकर हंगामा हो गया। प्रशासन ने पहले अनुमति दी लेकिन बाद में उसको निरस्त कर दिया। इसके चलते तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। लोगों ने रुड़की जेएम कार्यालय पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर हंगामा किया और शोभायात्रा निकाले जाने की मांग पर अड़े रहे।
रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे संत रविदास जनकल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेश प्रमुख ने बताया कि पाडली गुर्जर में संत रविदास जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकालने की अनुमति क्षेत्र के लोगों ने ली थी। लेकिन जब आज शोभायात्रा निकाले जाने की तैयारी की जा रही थी तो पुलिस ने शोभायात्रा को रुकवा दिया। वहीं अनुमति निरस्त होने की बात पर लोगों का फूट पड़ा। उन्होंने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि प्रशासन गलत तरीके से उनकी अनुमति को निरस्त कर रहा है। इसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस पर पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेश कुमार, बसपा नेता संजीव वर्मा एडवोकेट समेत कई पदाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में बराबरी की बात की जाती है लेकिन बराबरी का हक नहीं दिया जा रहा है।
काफी देर तक हंगामा होता रहा। इसके बाद लोग धरने पर बैठ गए हैं। वहीं देर शाम तक भी शोभायात्रा नहीं निकल पाई थी। इस संबंध में सीओ रुड़की नरेंद्र पंत का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले कभी शोभायात्रा नहीं निकाली गई थी नए काम को लेकर कोई विवाद उत्पन्न न हो इस लिए अनुमति निरस्त की गई है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies