दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। नगर निगम रुड़की में तैनात एक सफाई कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया गया है कि उसने जहरीला पदार्थ खाया था परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां उसने दम तोड़ दिया। युवक की शादी सप्ताह भर बाद होनी थी।
जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय रघुवीर पुत्र प्रमोद निवासी पुरानी तहसील नगर निगम में सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करता था। आज उसकी तबियत अचानक बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां उसने दम तोड़ दिया। बताया गया है कि युवक ने जहरीला पदार्थ खाया था जिसके कारण उसकी मौत हुई। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस के अनुसार रिपोर्ट आने के बाद मौके के कारण स्पष्ट हो पाएगी इसके बाद ही कारवाई की जाएगी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies