दैनिक रुड़की (राहुल पाल):::
रुड़की। रोडवेज के समीप एक दुकान में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड को कोतवाली सिविल लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल ने बताया कि रुड़की रोडवेज बस स्टैंड के पास मान्या ट्रेडिंग कंपनी में दुकान में आग लगी है आग की सूचना प्राप्त होते ही फायर विभाग की टीम मौके की ओर रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंच कर हाई प्रेशर वाहन से होज रील फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग को तुरंत ही काबू में कर लिया गया एवं आग को फैलने से भी रोक लिया गया। फायर यूनिट रुड़की तत्काल कार्रवाई एवं सतर्कता से एक बहुत बड़ी जन-धन हानि होने से बचा लिया गया। आग बुझने पर आसपास स्थित व्यापारियों दुकानदारों ने राहत की सांस ली। आग से उक्त दुकान में रखे दो ई रिक्शा इनवर्टर की कई बैटरियां कुर्सी मेज अन्य सामान सीलिंग आदि बिजली फिटिंग जल गई। अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक दिशा निदेश दिए गए हैं। दुकान स्वामी विजय त्यागी निवासी देवबंद के अनुसार आग से करीब चार से पांच लाख रुपए का अनुमानित नुकसान होना बताया है।
घटनास्थल पर गई फायर विभाग की टीम ने प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सुन्दरपाल,लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, राजेश कुमार, चालक नरेंद्र सिंह तोमर, मोहन सिंह नेगी,फायरमैन सुनील कुमार बंदोलिया,दिनेश चौहान, शंकर कुमार, सुनील सिंह आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies