दैनिक रुड़की योगराज पाल):::
रुड़की। मां की डांट से नाराज किशोर ने कीटनाशक दवाई खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के इक्कड़ गांव निवासी 16 वर्षीय अजमल पुत्र असलम ने आज सुबह अचानक कीटनाशक दवाइयां गटक लीं। तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और रुड़की सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक किशोर अपनी मां की डांट से नाराज था इसलिए उसने यह कदम उठाया है। बताया कि मां ने उसे कुछ काम करने की बात कही थी न मानने पर उसकी डांट लगा दी। वहीं किशोर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा था।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies