News

16-02-2025 17:12:08

ज्ञानदीप पब्लिक हाई स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव-छात्र छात्राओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति...

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::


रुड़की। ज्ञानदीप पब्लिक हाई स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी तो वहीं मेधावियों का सम्मान भी किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी का उत्साहवर्धन करने के साथ सफलता के टिप्स दिए। 

पनियाला रोड ,शिवपुरम स्थित ज्ञानदीप पब्लिक हाई स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री एवं बीएसएम शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा,विशिष्ट अतिथि डॉ आनंद भारद्वाज,ममतेश कुमार शर्मा एडवोकेट, रजनीश कुमार शर्मा एडवोकेट तथा एमडी कोटैक हेल्थ केयर हर्ष तिवारी रहे। सभी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ इस तरह की गतिविधियों का आयोजन छात्रों के कौशल विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया।विशिष्ट अतिथि डॉ. आनंद भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं है और यह धन आपको जीवन की हर वह चीज दे सकता है जिसे आप चाहते हैं और इसे न कोई चोरी कर सकता है और न ही कोई छीन सकता है। प्रबंधक वासुदेव पंत ने बताया कि विद्यालय निरंतर छात्रों के सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर है तथा नये सत्र में विद्यालय में इंटरमीडिएट कक्षाएं स्वीकृत हो चुकी है जिससे विद्यालय छात्रों को शिक्षा के अवसर देने में सक्षम होगा। प्रधानाचार्या रेखा पंत ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

उससे पूर्व विद्यालय प्रबंधक वासुदेव पंत , प्रधानाचार्या रेखा पंत, राजीव पंत,शैलेन्द्र पंत, ज्योति पंत ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। छात्रों के द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिनका उद्देश्य समाज को एकता, प्रेम, भारतीय संस्कृति के प्रति आस्था एवं सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक करना था।इस अवसर पर छात्रों को विद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों के लिए पुरस्कृत किया गया। हाई स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में जोया, तनिषा, अनंत, खुशी, ज्योत्सना, हर्षित, आस्था रहे। विज्ञान प्रदर्शनी के लिए कृष्णा, अनिकेत,आरुष, विवेक, देवांश,अनमोल, आयुष, अजकिया, शिफा, दृष्टि, सांची,अक्षत, भारती, साक्षी , राहुल, राधिका, माही, शालिनी 

 सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मृणालिका,अनन्या, यशिका, आरवी, मंतशा,अविका, अर्पिता, आर्यन, शौर्य, आरव, इनायत, आध्या, ख्याति, ध्रुवी, प्रज्ञा, अंशिका, चंचल, उमेमा, आयुष, नैना, अपर्णा तथा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अनन्या,ममता, मधु आदि छात्रों को पुरस्कृत किया गया। अन्य अतिथियों में डॉ देवराज खन्ना, डॉ. प्रमोद डोबरियाल डॉ. ममता जोशी,डॉ. अर्चना शर्मा रहे।इस अवसर पर आरती रावत, इंदु, सुकृति शर्मा,आजाद पंवार, अंकित कुमार, रंजिता शर्मा, गीता, पारुल वर्मा, सुषमा रानी मोनिका,लक्की,ज्योति शर्मा प्रीति, कंचन अग्रवाल, नीतू कटारा, अनुराधा आदि मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies