दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। आर्य प्रतिनिधि जिला सभा हरिद्वार की कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष डॉ श्याम सिंह की अध्यक्षता में हुई।जिसमें प्रदेश आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखंड के महामंत्री चंद्र प्रकाश ने भी भाग लिया।
आर्य समाज बीटी गंज रुड़की में आयोजित बैठक में आर्य समाज के 150वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष में एक भव्य शोभा यात्रा निकाले जाने का प्रस्ताव ररवा गया। यह शोभायात्रा मार्च के महीने में निकाली जाएगी इसमें पूरे जिले हरिद्वार के सभी आर्य समाज के प्रतिनिधि और कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस शोभायात्रा का संयोजक आर्य समाज रामनगर की रूड़की के मंत्री आर्य संदीप यादव एडवोकेट को बनाया गया है। संदीप यादव द्वारा बताया गया कि जल्द ही बैठक करके उसकी तिथि की घोषणा और रूपरेखा बता दी जाएगी। बैठक में जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह, उदयवीर सिंह यादव, रामेश्वर प्रसाद सैनी, सोमपाल सिंह, सत्यपाल सिंह,हरफूल सिंह राठी, धनीराम, नीति मित्तल, रागनी मित्तल, राजेश चौधरी,अमरेश,राजकुमार,ममता सतीश आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies