दैनिक रुड़की (फिरोज खान):::
मंगलौर। मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय मंगलौर हरिद्वार में क्रीड़ा विभाग के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यकर्मों के साथ वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव व पारितोषिक वितरण समारोह-2024-25 का शुभारंभ हुआ राजकीय महाविद्यालय मंगलौर के क्रीड़ा विभाग के क्रीड़ा प्रभारी डॉ० भरोसे ने इस क्रीड़ा महोत्सव के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि आज का यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रेमलता कुमारी की अध्यक्षता में हुआ। आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंगलौर पालिका के अध्यक्ष मोइनुद्दीन अंसारी रहे। विशिष्ट अतिथि में राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला के प्राचार्य प्रो० राम अवतार सिंह उपस्थित रहें।
क्रीड़ा महोत्सव की शुरुआत अतिथियों के समक्ष मार्चपास्ट से हुई इसके बाद दीप प्रज्वलन हुआ तत्पश्चात छात्रों द्वारा ईश वंदना हुई। ईश वंदना के उपरांत स्वागत गीत व सामूहिक नृत्य के साथ अपनी संस्कृतियों को बरकरार रखा गया। अतिथियों को बेज पहना कर सम्मानित किया गया और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए इसी दौरान विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित अंतरमहाविद्यलयी क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्र आस मोहम्मद चतुर्थ सेम और छात्रा काजल द्वितीय सेम को कांस्य पदक जीतने पर सम्मानित किया गया व ३८ व राष्ट्रीय खेलो में स्वयंसेवी के रूप में २८ दिवस निरंतर कार्यरत रहने के लिए अजीत और चुने जाने पर अमित, रोहित, प्रिया व भारती को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा बेडमिंटन के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि "रणनीति, ताकत और आत्मविश्वास ही हर खेल को जीतने का मुख्य कारक है"। इसके बाद वॉलीबाल के मैच के साथ के साथ आज के खेलो की शुरुआत की गई। जिसमें द्वितीय सेम व षष्टम् सेम की टीमों के बीच मैच खेला गया और परिणाम स्वरूप द्वितीय सेम के छात्रों ने कप्तान समरेज़ हैदर के सानिध्य में विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की।वॉलीबॉल के मैच के पश्चात बालक बालिकाओं के क्रमशः भाला प्रक्षेप, गोला फेंक और चक्का फेंक की प्रतियोगिताएं करवाई गई। रस्सा कूद की प्रतियोगिता भी करवाई गई। इन सभी प्रतियोगिताओं के साथ साथ कैरम को भी फाइनल किया गया और सभी विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ पूर्ण किया गया और सभी स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिस कारणवश कार्यक्रम का प्रथम दिवस सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ। अंत में प्राचार्य के द्वारा सभी प्रतिभागियों व विजेताओं को शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर डॉ तीर्थप्रकाश ,डॉ रचना वत्स, डॉ कलिका काले,डॉ दीपा शर्मा, डॉ निविंद्या, शर्मिष्ठा, कुमारी निर्जेश, गीता जोशी, रोहित, अभिनव, मंजीत, शीतल, साक्षी, फरहत , नाज़िया, ज़ैनब, साहेब, हर्ष, पुनीत, कोमल, वसुंधरा, अजीत, अमित, गुलफिश, सलोनी, आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies