दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल ने रोटरी वर्ष 2022-23 में गोद लिए हैप्पी स्कूल परियोजना के तहत सरकारी प्राथमिक विद्यालय बेलड़ा में रो. डॉ अचल मित्तल के अथक प्रयासों से मिले कंप्यूटर को समर्पित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।
पूर्व में भी इस विद्यालय में दो कक्ष का निर्माण एव इसी रोटरी वर्ष नवंबर माह में बच्चो को स्वच्छ पानी के लिए वाटर कूलर लगवाया गया था। इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व अस्सिटेंट गवर्नर एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन रो डॉ अचल मित्तल ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ना है, ताकि वे तकनीक के माध्यम से नए अवसरों का लाभ उठा सकें। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल छात्रों के लिए डिजिटल शिक्षा को सुलभ बनाएगी और उनके ज्ञानवर्धन में सहायक होगी। इस अवसर पर विद्यार्थीओ ने विद्यालय के प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति किए। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो सौमेन कर्माकर, सचिव रो राधेयाम गुप्ता एवं पदाधिकारी एवं सदस्य गण, विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक एवं स्थानीय व्यक्ति उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies