News

21-02-2025 17:01:23

विशंभर सहाय इंस्टीट्यूट में छात्र छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा-रंगोली में एसडी डिग्री कॉलेज और मेंहदी में डीएवी ने मारी बाजी....


दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::

रुड़की। बिशंभर सहाय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस संचालित रूप चंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट ने अपने महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय खेमवती शर्मा की 11वीं पुण्यतिथि पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नृत्य, मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। मुख्य अतिथि वीर माधव सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति ओंकार सिंह एवं अति विशिष्ट अतिथि मेयर अनीता अग्रवाल एवं संस्थान के सचिव चंद्रभूषण शर्मा रहे।

 इस अवसर पर कुलपति ओंकार सिंह ने कहा कि हर किसी को अपने पूर्वजों की याद में कुछ ना कुछ सामाजिक कार्य करते रहना चाहिए। जिस प्रकार बिशंभर सहाय इंस्टिट्यूट में किया गया है। उससे छात्र-छात्राओं को शिक्षा के ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी प्राप्त होता है।महापौर अनीता अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह का आयोजन अपने पूर्वजों की याद में आज संस्थान के अंदर किया गया है। उसे देखकर मन प्रसन्न हुआ एवं प्रतियोगिता में जिस तरह की भागीदारी कन्याओं द्वारा दिखाई गई है। इसका सीधा-सीधा असर महिला सशक्तिकरण को बेहतर बनाने पर पड़ता है। इस तरह के कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं को अपनी छुपी हुई प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है। संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि हमारा संस्थान हर वर्ष अपनी फाउंडर चेयरमैन की याद में एक प्रतियोगिता का आयोजन करता है। जिसमें प्रदेश के सभी कॉलेज से छात्र-छात्राएं बढ़-कर हिस्सा लेते हैं। सभी छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाता है।

संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्र-छात्राओं की छुपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आती है। उन्हें एक अच्छा मंच मिलता है अपनी प्रतिभा दिखाने का आज के युग में शिक्षा के साथ-साथ ऐसी गतिविधियों में भी विद्यार्थियों को अव्वल आना चाहिए। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि आज के दिन हमारे संस्थान में प्रदेश के कॉलेज एवं स्कूलों से विद्यार्थी आकर प्रतिभाग करते हैं जिससे हमारे संस्थान में अध्यनरत छात्र-छात्राओं में भी नहीं ऊर्जा का संचार होता है। सभी विद्यार्थियों को अपनी कला दिखाने का एक अच्छा मंच प्राप्त होता है। 

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एसडी डिग्री कॉलेज, द्वितीय स्थान बीएसएम पीजी कॉलेज एवं तृतीय स्थान राजकमल पीजी कॉलेज ने प्राप्त किया। डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान भूमानंद कॉलेज हरिद्वार एवं तृतीय स्थान मेथाडिस्ट इंटर कॉलेज ने प्राप्त किया। मेहंदी कम्पीटीशन में प्रथम स्थान केएलडी एवी पीजी कॉलेज रुड़की, द्वितीय स्थान चमन लाल डिग्री कॉलेज रुड़की, एवं तृतीय स्थान मेथाडिस्ट डिग्री कॉलेज रुड़की ने प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में बिशंभर सहाय डिग्री कॉलेज हरिद्वार यूनिवर्सिटी ,बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की, चमन लाल डिग्री कॉलेज ,के एल डी एवी पी.जी कॉलेज ,महावीर इंटरनेशनल स्कूल रुड़की ,राजकमल कॉलेज हरिद्वार ,एसडी डिग्री कॉलेज रुड़की ,श्री गुरु राम राय स्कूल रुड़की, ग्रीनवे पब्लिक स्कूल रुड़की, जेसीटी मेमोरियल स्कूल, मेथाडिस्ट इंटर कॉलेज, श्री स्वामी भूमानंद कॉलेज हरिद्वार आदि ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies