दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। अंकित हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुख्य षडयंत्रकर्ता सहित 03 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए आरोपी ने अंकित की हत्या की सुपारी 04 लाख रुपये में दी थी जिसका एडवांस चार हजार रुपए दिया गया था।खुलासे पर आईजी रेंज द्वारा 15000 रुपए व एसएसपी हरिद्वार द्वारा टीम के लिए 5000 रुपए के ईनाम की घोषणा की गई है।
बीती 20 फरवरी को ग्राम झबीरण जट स्थित शमशान घाट के पास 26 वर्षीय अंकित पुत्र सहंसरपाल का शव मिला था। मृतक अंकित को पूर्व में कपिल हत्याकांड में कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था जो कुछ समय पहले ही जमानत पर छूटा था। शव मिलने की सूचना पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल हत्या की संभावना के दृष्टिगत एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ मंगलौर विवेक कुमार आदि संग मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट हरिद्वार द्वारा घटनास्थल से भौतिक/ वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किए।
ग्रामीण क्षेत्र में चाकू गोंदकर की गई इस हत्या को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी डोबाल द्वारा कोतवाली स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर टैक्निकल सपोर्ट के लिए सीआईयू रुड़की को नियुक्त किया तथा पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सीओ मंगलौर विवेक कुमार को देते हुए जल्द से जल्द घटना का सफल अनावरण करते हुए वारदात में शामिल सभी किरदारों को गिरफ्तार करने के स्पष्ट निर्देश जारी किए।
गठित की गई पुलिस टीम के कुछ सदस्यों को स्थानीय मुखबिरों के साथ मिलकर सटीक इनपुट खोजने पर जबकी अन्य सदस्यों को घटनास्थल के इर्द-गिर्द से डिजीटल एविडेंस इकट्ठा करने की जिम्मेदारी दी गई। कुछ समय पहले ही हत्या के मामले में जमानत पर छूटे मृतक का बैकग्राउंड जांचने एवं जुटाए गए सबूतों को कड़ी दर कड़ी जोड़ने पर सामने आए कुछ संदिग्ध चरित्रों को पकड़ने के लिए लगातार ताबड़तोड़ दबिशे देकर मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने संजय सैनी, दीपांशु व विकास कुमार उर्फ विक्की को दबोचकर उनके कब्जे से कत्ल में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया। आरोपी कपिल हत्याकांड में जेल जा चुका था तो मृतक अंकित के ग्राम कुरडी स्थित अपने घर के सामने से गुजरने पर मृतक कपिल के पिता संजय सैनी के मन में खुद बदला लेने की आग प्रतिदिन बढ़ती रही। संजय सैनी ने दीपांशु, विकास, अमन व रोहित नाम के युवकों से चार लाख रुपए में अंकित कुमार की हत्या का सौदा तय किया तथा चार हजार बतौर एडवांस दिए।
तय योजना के मुताबिक आरोपी युवकों ने पहले मृतक अंकित कुमार को नशा कराया और फिर उसके बाद चाकू से अंकित के शरीर पर ताबड़तोड़ वार किए। इसके बाद अंकित को मरा हुआ समझकर आरोपित मौके से फरार हो गए। हत्यारोपी विकास का पूर्व में भी चोरी, लूट व गैंगस्टर आदि के मुकदमों में आरोपी रहा है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार,वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली,उप निरीक्षक मुनब्बर हुसैन,संजीव चौहान,ध्वजवीर सिह,नवीन चौहान, नीरज रावत, मनोज कठैत, राकेश डिमरी,बीरपाल, योगेन्द्र सिह, गजपाल राम,माजिद, श्याम बाबू, मोहन,अरविन्द, पंकज, पप्पू कश्यप,फरीद और सीआईयू रुडकी से उप निरीक्षक संजय पुनिया,कांस्टेबल चमन,महिपाल और राहुल शामिल रहे। वहीं फिल्ड युनिट टीम से विनय भट्ट अर्जुन पाल और सीएमपी अक्षय कुमार शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies