दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। थार गाड़ी में स्टंट करना और रील बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालकर करतब दिखाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक की गाड़ी सीज करने के साथ युवक का पुलिस अधिनियम में चालान किया गया है।
उत्तराखंड पुलिस द्वारा राज्य भर में चलाई जा रही सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के माध्यम से प्राप्त सूचना बाबत "सोशल मीडिया पर लोकप्रियता बटोरने के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे युवक, अन्य युवकों को दे रहा बुरी नसीहत" से संबंधित कलियर गंगनहर पुल से नहर में कूदते युवक की वायरल रील का संज्ञान लेते हुए कलियर पुलिस द्वारा बिलाल पुत्र अकबर निवासी हथिनीकुंड यमुनानगर का पुलिस अधिनियम में चालान किया गया तथा घटना में प्रयुक्त थार वाहन UK07 FX 1020 को नियमानुसार MV एक्ट में सीज किया गया ।के
हरिद्वार पुलिस की जनता से अपील है कि सेल्फी, रील आदि के लिए जान जोखिम में न डालें, आपके इस कृत्य से अन्य युवक युवती भी प्रभावित होते हैं, उक्त संबंध में भविष्य में अधिक कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies