दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। भलस्वागाज स्थित संतोषी बाल विद्या मंदिर में तीन दिवसीय हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड शिविर का समापन किया गया। जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंकुर शर्मा थाना अध्यक्ष झबरेड़ा ने कैडेट्स को सम्मानित किया तथा उन्हें वर्तमान में चल रहे साइबर अपराध, यातायात नियम, सामाजिक सुरक्षा, यौन संबंधी अपराध आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में संस्था के संचालक ठाकुर वीरेंद्र सिंह ने कहा की स्काउट एंड गाइड का कार्यक्रम बच्चों में अनुशासन संकट की स्थिति में हौसले के साथ में उसका मुकाबला करने व बच्चों में आपसी सहयोग के साथ काम करने की प्रेरणा देता है।
बच्चों के स्वास्थ्य को और खान-पान को उत्तम बनाने का कार्य करता है। ऐसे कार्यक्रम लगातार पाठ्यक्रम में होने चाहिए। कार्यक्रम में कैंप डायरेक्टर मिस स्वाति सैनी के द्वारा संचालित किया गया तथा विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियां संचालित की गई। इस अवसर पर संस्था की प्रधानाचार्या ज्योति त्यागी, उपप्रधानाचार्या सीमा चौधरी, संगीता चौधरी, सपना चौधरी, रुमन त्यागी, राजकुमारी मित्तल, नीरज कुमार, अमित कुमार, ऋतु रावत, दीपाली वर्मा, माही प्रजापति, हिना अष्टवाल, वैष्णवी शर्मा, गुनगुन त्यागी, शगुन अष्टवाल, विराट राणा, वंश अष्टवाल आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies