दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। बारात में डीजे पर डांस करने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों में जमकर लात घूंसे चले। इतना ही नहीं बीच बचाव के लिए पहुंचे वधू पक्ष के साथ भी बारातियों का झगड़ा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उन्हें शांत किया। वहीं जयमाला भी पुलिस की मौजूदगी में करवाए गए।
जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गुलाब नगर से एक बारात आज सुनहरा जा रही थी बारात में घुड़चढ़ी के दौरान वर पक्ष की ओर से डीजे किया गया था सभी बाराती डीजे की धुनों पर डांस कर रहे थे कि इसी बीच दो लोगों के बीच कुछ कहासुनी हो गई। दो लोगों के बीच हुई कहासुनी मारपीट तक जा पहुंची दोनों ओर से उनके और भी साथी आ गए। मामला अब दो गुटों तक पहुंच गया था और दोनों गुटों में जमकर लात घूंसे चले तभी बीच बचाव के लिए वधु पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे लेकिन उन्हें यह बीच बचाव भारी पड़ गया। कुछ बाराती उनसे ही लड़ बैठे। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार बारातियों को शान्त किया। बाद में पुलिस की मौजूदगी में ही जयमाला की रस्म सम्पन्न करवाई गई।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies