दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। कलियर पुलिस ने ताबड़तोड़ कारवाई करते हुए थाना क्षेत्र से अलग -अलग मामलों में फरार चल रहे 11 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर अलग अलग मुकदमों में फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं।जिसके तहत अमित सैनी पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम दरियापुर ,हिमांशु पुत्र बृजेश निवासी सोहलपुर,मोनू पुत्र भोपाल निवासी ग्राम हबीबपुर नवादा,अजीम पुत्र नसीम निवासी ग्राम महमूदपुर ,अजमल पुत्र नजम निवासी महमूदपुर, संकट मोचन पुत्र धर्मेंद्र निवासी दौलतपुर ,प्रतिपाल पुत्र माधव निवासी दौलतपुर , रफी पुत्र जकी निवासी तेलीवाला, नसीम पुत्र नूरहसन निवासी तेलीवाला, संजय पुत्र वंशीधर निवासी जसवावाला, सोनू पुत्र कल्लू निवासी जसवावाला थाना पिरान कलियर को उनके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
पुलिस टीम में ईमली खेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार,धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज,एएसआई रामअवतार, रविन्द्र,अमित,राहुल, फुरकान अहमद शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies