दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। लर्निंग लैंडर प्ले स्कूल में दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन रविवार को बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही पुरस्कार वितरण का भी आयोजन किया गया। वक्ताओं ने उज्ज्वल भविष्य की कामना देने के साथ एक लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ने की बात कही।
सिविल लाइंस स्थित जादूगर रोड पर आयोजित वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर पीके गुप्ता और ममता गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि बच्चे आगे बड़ी कक्षाओं में जायेंगे उन्हें देखना होगा कि आगे की पढ़ाई को एक लक्ष्य निर्धारित करके करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा से बढ़कर जीवन में कुछ नहीं क्योंकि शिक्षा ही ऐसा धन से जिससे दुनिया में कुछ भी हासिल किया जा सकता है। स्कूल निदेशक किरन हांडा एवं प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चे आगे नए स्कूलों में जाकर नई उड़ान भरेंगे और पूर्ण विश्वास है कि वह देश दुनिया में अपना और अपने शहर का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने उत्कृष्ट वह मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इसके बाद वर्ष भर विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र एवं ट्राफी आदि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सोनम, महिमा, सोनाली, कलश, अंशिका, रितिका, कुसुम,अंकित आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies