News

02-03-2025 18:55:21

स्वस्थ वरिष्ठ तो स्वस्थ रुड़की ही हमारा संकल्प : विनोद शर्मा


दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::

रुड़की। सिविल लाईन स्थित देवाश्रम में वरिष्ठ नागरिक परिषद रुड़की द्वारा मैक्स हास्पिटल के चिकित्सकों की टीम के सहयोग से निशुल्क मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर लाभ उठाया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर अनीता अग्रवाल ने किया।


परिषद के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य स्वस्थ वरिष्ठ स्वस्थ रुड़की के संकल्प के साथ चल रहे हैं।परिषद सचिव डॉ विकास गोयल ने कहा की परिषद द्वारा लगातार रुड़की को स्वस्थ नागरिक देने के उद्देश्य से कभी एम्स तो कभी मैक्स हास्पिटल देहरादून के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क जांच की जाती है। आज मैक्स अस्पताल की टीम में कार्डियोलॉजी निदेशक डॉ. प्रिति शर्मा ने हृदयाघात से बचने के ट्रिप्स दिए और ह्रदयघात से कैसे बचा जा सकता है। इस संबंध में उपस्थित लोगों को जानकारी दी। मेडिकल विशेषज्ञ डॉ. तनूजा सैनी और आर्थोपेडिक डॉ. नवीन ने कैम्प में उपस्थित लोगों की जांच कर उचित सलाह दी। इस अवसर पर मैक्स हास्पिटल की सहयोगी टीम ने शुगर, ब्लडप्रेशर, कोलोस्टोरोलबी एमटी, ईसीजी आदि की जांच की। कार्यक्रम में महापौर अनीता अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिक परिषद को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने रुड़की मे वरिष्ठ जनों के मनोरंजन हेतु डे केयर सेंटर खोलने का आश्वासन दिया। शिविर संयोजक प्रोफेसर कमलेश चन्द्रा ने सहयोग के लिए देवाश्रम के प्रो. नवनीत अरोड़ा व अन्य सभी के सहयोग के लिए परिषद परिवार ने धन्यवाद किया। शिविर में डॉ मधुराका सक्सेना, जया गोयल, बीना सिंह, प्रो. राजेश चन्द्रा, पूर्व डिस्टिक गवर्नर सुभाष सरीन, अर्चना गोयल, अंजुल गर्ग, जनक कोहली, आरपी सिंह, आरसी गुप्ता, विरेन्द्र भार्गव, आरएल गुप्ता, कोषाध्यक्ष बलराम गुप्ता, कुलदीप अग्रवाल, आदर्श वीर भारद्वाज, दीपक गुप्ता, अजय कुमार, राजेश गोयल का विशेष सहयोग रहा।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies