News

03-03-2025 05:23:25

मंगलौर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़-एक को लगी गोली दो अन्य भी गिरफ्तार...

दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::


मंगलौर। मंगलौर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ है। घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेजा गया है। वहीं पुलिस के आला अधिकारी मौके पर और सिविल अस्पताल पहुंचे। आरोपी बदमाश लंढौरा में हुई हत्या के मामले में शामिल था।


जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा में 28 फ़रवरी की शाम इकराम व ताजिम पुत्रगण जाहिद निवासीगण मातावाला बाग हसनबाग कस्बा लण्ढौरा को मुर्करम की कन्फैक्शनरी की दुकान के सामने निपुल उर्फ छोटा, सन्नी उर्फ प्रशान्त, अंकुश उर्फ रांझा व 3-4 अन्य व्यक्तियो द्वारा एक गाडी में आकर पैसे के लेन देन के हिसाब को लेकर विवाद होने पर गोली मार दी थी ।जिसमें इकराम की उपचार हेतु ले जाते समय मृत्यु हो गयी थी ताजिम घायल हुआ था जिसका उपचार चल रहा है।


पुलिस ने वादी नौशाद की तहरीर पर निपुल आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। घटना के सफल अनावरण हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर के नेतृत्व में टीम गठन कर संभावित स्थानो पर दबिश दी गयी व लगातार सीसीटीवी कैमरे की चैकिंग व संदिग्ध स्थानो पर दबिशें दी गई।


वहीं रविवार रात करीब 12 बजे मध्य रात्रि जब पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर आती हुई दिखायी दी जो पुलिस की चैकिंग को देखकर अचानक वापस मुड़ने लगी। 

उक्त वाहन सवारों को रोकने का प्रयास करने पर बाइक सवार बदमाशो ने एकदम से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जबाबी फायर करने पर एक बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया जबकी दो अन्य बदमाश मौके से भाग गये।

पुलिस ने काफी दूर तक पीछा कर भाग रहे दोनों बदमाशों को घेराबंदी कर गन्ने के खेतों से दबौच लिया गया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सनी उर्फ प्रशान्त पुत्र कैलाश चन्द उम्र-23 वर्ष निवासी मुण्डलाना मंगलौर हरिद्वार (घायल),अंकुश उर्फ रांझा पुत्र राजपाल उम्र- 24 वर्ष, निवासी मुण्डलाना मंगलौर हरिद्वार और अभिषेक उर्फ रोबिन पुत्र अनिल निवासी पिपलेडा थाना खतौली मु0नगर हाल ग्राम मुण्डलाना मंगलौर इनके द्वारा ही लण्ढौरा में इकराम व ताजिम को गोली मारी गई थी। तीनों पकडे गये बदमाशों के कब्जे से एक एक देशी तमन्चे .315 बोर, जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद हुये हैं। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ पूर्व में भी थाना मंगलौर व अन्य थानों में हत्या के प्रयास व लूट डकैती आदि के मुकदमे पंजीकृत हैं। वहीं इस मुठभेड़ के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और सिविल अस्पताल पहुंचकर भी बदमाश से पूछताछ की।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies