News

04-03-2025 05:45:11

आईआईटी ने रात ग्यारह बजे के बाद संस्थान में छात्रों के प्रवेश पर लगाई रोक-सैकड़ों छात्र देर रात तक सड़क पर रहे जमा...

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::


रुड़की। आईआईटी रुड़की के अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा जारी नोटिस का संज्ञान लेते हुए आईआईटी सुरक्षा कर्मियों ने आज देर रात 11 बजे के बाद मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिया जिसके चलते आईआईटी छात्र आक्रोशित हो गए और उन्होंने गेट पर जमकर हंगामा किया। जिससे रुड़की हरिद्वार मार्ग तक बाधित हो गया। समाचार लिखे जाने तक आईआईटी छात्र मुख्य द्वार के समक्ष प्रदर्शन कर रहे थे। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने आईआईटी प्रबंधन तंत्र को पत्र प्रेषित कर कहा था कि रात्रि के समय आईआईटी के छात्र शराब एवं मादक पदार्थों का सेवन कर आईआईटी परिसर से बाहर घूमते रहते हैं जिन पर अंकुश लगाया जाना जरूरी है। गत 28 फरवरी को अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा आईआईटी छात्रों को नोटिस जारी कर रात्रि 11:00 बजे के पश्चात बिना अनुमति के संस्थान परिसर से बाहर न जाने की सख्त हिदायत दी गई । नोटिस में बताया गया था कि स्थानीय प्रशासन से प्राप्त सूचना के अनुसार कुछ छात्र परिसर के बाहर जाकर धूम्रपान अथवा शराब आदि का सेवन करते हैं जिसके मध्य नजर संस्थान के समस्त छात्रों को निर्देशित किया जाता है कि कोई भी छात्र रात्रि 11:00 बजे के बाद बिना उचित कारण एवं पूर्वानुमति के संस्थान से बाहर ना रुके। इसके साथ ही मादक द्रव्ययों के सेवन से संबंधित सभी शर्तें संस्थान परिसर के साथ-साथ परिसर के बाहर जाने वाले छात्रों पर भी यथावत लागू रहेंगे तथा भविष्य में दोषी पाए गए छात्रों पर भी कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा प्रेषित नोटिस की प्रतिलिपि संस्थान के निदेशक, उपनिदेशक और स्थानीय पुलिस प्रशासन को को भी भेजी गई। उक्त नोटिस का संज्ञान लेते हुए आज रात्रि 11:00 के बाद आईआईटी सुरक्षा कर्मियों ने मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिया जिस कारण परिसर से बाहर गए छात्र आक्रोशित हो गए और उन्होंने जमकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान काफी गहमागहमी रही। छात्रों ने आरोप लगाया कि आईआईटी प्रबंधन जानबूझकर उनके स्वतंत्रता के अधिकारों का हनन करने में लगा हुआ हैं, वह दिन भर अपने शिक्षण कार्यों में व्यस्त रहते हैं। रात्रि के समय चाय पीने आदि अगर वह परिसर से बाहर जाते हैं तो उस पर भी रोक-टोक लगाई जा रही है। छात्रों के हंगामा करने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कोतवाली एसएसआई विनोद थपलियाल का कहना है कि आईआईटी द्वारा छात्रों के ग्यारह बजे के बाद प्रवेश पर रोक लगाई गई थी इसलिए छात्र बाहर जमा थे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies