दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय की प्रथम सेमेस्टर बी फार्म, एमफार्म की परीक्षा का परीक्षा केंद्र श्रीमति तारावती इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल एंड एलाइड साइंसेज रुड़की हरिद्वार उत्तराखंड में (हरिद्वार उत्तराखंड फार्मेसी कोर्स में प्रतिष्ठित /इंस्टीट्यूट) में कराई जा रही है। जिसमें अन्य इंस्टीट्यूट जैसे विशंभर सहाय इंस्टीट्यूट, रुड़की कॉलेज ऑफ फार्मेसी एवं रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की परीक्षाएं चल रही है। जिसमें परिक्षा प्रवेक्षक भानु प्रताप सिंह प्रवक्ता जीबी पंत महाविद्यालय की निगरानी में कराई जा रही है। सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद भानु प्रताप सिंह ने भी इंस्टिट्यूट की सराहना की। संस्था के निदेशक डॉ पंकज शर्मा के द्वारा निर्देश दिए गए है कि सभी परीक्षा साफ सुथरी एवं नकल विहीन संचालन किया जाए।
केंद्र परीक्षा नियंत्रक डॉ शामी चढ़ा, एवं सह परीक्षा केंद्र नियंत्रक दीपक सैनी, मोहम्मद काशिफ एवं अन्य स्टाफ, चित्रा गुप्ता, सुनीता रानी, विजय अरोड़ा, निशांत अंजुम, अवि सैनी, चंदन, सैनी, अमित शर्मा, दीपक कंबोज, दुष्यंत पुंडीर शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies