दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। सोशल मीडिया पर पत्रकारों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले लोगों पर कारवाई की मांग को लेकर पत्रकारों ने पुलिस को तहरीर दी। पत्रकारों ने कहा कि कारवाई न होने पर पत्रकार संगठन धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे।
नगर निगम बोर्ड बैठक में कवरेज से रोके जाने के बाद पत्रकारों में नगर विधायक प्रदीप बत्रा और मेयर अनीता अग्रवाल के खिलाफ आक्रोश है। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम का बहिष्कार करने के साथ ही विधायक मेयर का पुतला भी पत्रकार फूंक चुके हैं। वहीं इस विवाद को लेकर कुछ लोग पत्रकारों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर लगातार कर रहे हैं जिसको देखते हुए आज पत्रकार गंगनहर कोतवाली पहुंचे और वहां मुमताज अब्बास नकवी, विनोद वर्मा और संजय सैनी नाम के फेसबुक यूजर के खिलाफ तहरीर दी। पत्रकारों ने मांग की कि इनके खिलाफ कारवाई अमल में लाई जाए।
प्रेस क्लब महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह उर्फ बिल्लू रोड एवं प्रेस क्लब रुड़की अध्यक्ष बबलू सैनी का कहना है कि अगर मामले में कारवाई नहीं होती तो पत्रकार साथियों के साथ आगे की रणनीति तैयार की जाएगी और जरूरत पड़ी को धरना प्रदर्शन भी करेंगे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies