दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
रुड़की। बुग्गावाला क्षेत्र में घटित हत्या प्रकरण के आरोपी को पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया है। आरोपी वारदात के गिरफ्तारी के डर से जंगल में छुपा था। उसने मर्दानगी को लेकर की जा रही छीटाकंशी से तंग आकर इस वारदात को अंजाम दिया।
बीते रोज हरिपुर टोगिया बुग्गावाला निवासी युवक ने तहरीर देकर प्रमोद कुमार पर अपने भाई शीश कुमार के साथ मारपीट करने व प्राइवेट पार्ट्स में गन्ना डंडा घुसाकर हत्या करने के सम्बन्ध में शिकायत दी गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के शव को अन्तिम संस्कार हेतु मृतक के परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश गठित टीम ने क्षेत्राधिकारी बुगावाला के पर्यवेक्षण में आरोपी की तलाश शुरु की लेकिन आरोपी के जंगल मे छुप जाने के कारण गिरफ्तारी पुलिस टीम के लिये चुनौती बनी हुई थी।शुक्रवार रात्रि मे पुलिस टीम ने जाल बिछाकर कॉबिंग करते हुए बन्दरजूड के जगंल से हत्यारोपी प्रमोद को दबोचने मे कामयाबी हासिल की। टीम ने घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल गन्ने का डण्डा भी आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया। आरोपी ने पूछने पर बताया की सोनू उर्फ शीशू जो मेरे गांव का ही है मुझसे लगभग 10 साल बड़ा है जो कि गे है उसने मुझे कई बार अपने साथ अप्राकृतिक संबध बनाने के लिये कहा तो मै नहीं गया, तो उसने गांव में मेरे नपुंसक होने की अफवाये फैला दी और मेरी मर्दागनी को लेकर छीटाकंशी करता रहता था।
मैने कई बार उसे समझाया लेकिन वह लोगो के सामने मेरी बेज्जती करता रहता था मेरा इस बात को लेकर उससे एक बार झगडा भी हुआ।
इसी छींटाकशी को लेकर मेरे मन मे उसके खिलाफ बहुत गुस्सा भरा था और उसे सबक सिखाना चाहता था उसे अपनी मर्दानगी दिखाना चाहता था लेकिन में ऐसा नही कर पाया तो मैने वही खेत मे पडे गन्ने के डण्डे से मारने की नियत से उसके पीछे ( प्राइवेट पार्ट्स) में डण्डा डाल दिया था। गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रमोद पुत्र किशन निवासी हरिपुर टौगिंया थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष बताया गया है। पुलिस टीम में एसएचओ भगवान सिंह महर,उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट, बिजेन्द्र सिंह,हैड कांस्टेबल गोपाल कुमार और विक्रम शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies