दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस व ANTF टीम की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने स्कूटी से गांजा तस्करी करते हुए नशा तस्कर दबोचे हैं। आरोपी के पास से 20 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025” को साकार करने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में सिडकुल पुलिस द्वारा शिवम ऑटोमोबाइल के पीछे सूर्य नगर जाने वाली पुलिया के पास सिडकुल से आरोपी शानू खान पुत्र तागिर खान निवासी धीमरी तारीक नगर MJI पब्लिक स्कूल के पास थाना मझोला जिला मुरादाबाद को स्कूटी से गांजा तस्करी करते हुए 20.772 किलोग्राम गांजा के साथ दबोचा गया। गांजे की कीमत करीब पांच लाख बताई गई है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी,उप निरीक्षक महीपाल सैनी,हेड कांस्टेबल सुनील सैनी,कांस्टेबल अनिल कंडारी शामिल रहे।
ANTF टीम में विजय सिंह,उपनिरीक्षक रंजीत तोमर,हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार,राजवर्धन,सुनील और सत्येंद्र शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies