News

08-03-2025 20:39:45

केएलडीएवी पीजी कॉलेज में अंताक्षरी और वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन-टीम मस्ताने ने की जीत हासिल....

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::


रुड़की। केएलडीएवी पीजी कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत अंताक्षरी तथा वीडियों मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंताक्षरी प्रतियोगिता में बीस से अधिक छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग लिया।

अंताक्षरी प्रतियोगिता में सर्वप्रथम स्क्रिनिंग राउंड रखा गया जिसमे प्रतिभागियों को एक जोड़ी का नाम दिया गया तथा उस जोड़ी पर अधिकतम गीत लिखाए गए तथा एक शब्द दिया गया तथा उस शब्द पर अधिकतम गीत लिखवाए गए) इस राउंड में नौ प्रतिभागियों को चुना गया तथा तीन अलग-अलग टीम बनाई गई। दिवाने, परवाने तथा मस्ताने ये तीन टीम बनाई गयी। प्रत्येक टीम में तीन-तीन प्रतिभागियों को सम्मिलित किया गया।

अंताक्षरी प्रतियोगिता में छः राउंड रखे गाए । जिसमें पहला राउंड राउंड पिक पिक अप राउंड रहा जिसमें गाने में से किसी भी एक शब्द पर गाने गाए गए। दूसरा राउंड वर्ल्ड राउंड रहा जिसमें प्रतिभागियों ने शब्द पर गीत गाए। तीसरा राउड जोड़ी राउंड रहा है जिसमे उस जोड़ी से सम्बन्धित गीत गाए गाए । चौथा राउंड ऑब्जेक्ट राउंड रहा, जिसमें ऑब्जेक्ट से सम्बन्धित गीत गाए। पाँचवा राउंड वीडियो राउंड रहा जिसमें वीडियो को पहचानकर गीत गाए तथा छठा राउंड ऑडियो राउंड रहा, जिसमें ऑडियो को पहचानकर गीत गाए। प्रतियोगिता का संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजिका डा० पूजा अरोड़ा ने किया अंताक्षरी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डा. मंजुल धीमान, डा० पूर्णिमा-श्रीवास्तव, डा. मिथलेश कुमारी, डा० पूजा अरोड़ा तथा डा. अर्शी रस्तोगी ने निभाई। अंताक्षरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान टीम मस्ताने-दिक्षा, सुविधा तथा अंशिका रहें। द्वितिय स्थान पर टीम दीवाने-वान्या, पल्लवी, यशस्वी रहे तथा तृतीय स्थान परहीम परवाने सृष्टि, कामिनी, रहे वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। जिसमे 'East or west K.L.D.A.V PG College is Best' पर अत्यंत प्रभावित वीडियो बनाई तथा जिसमें कॉलेज को प्रजेंट किया। इसमे निर्णायक की भूमिका डा. मनोज राज डा. पूजा अरोड़ा तथा डा. वंदिता श्रीवास्तव ने निभाई I वीडियो मेकिंग में प्रथम स्थान पर वान्मा रही, द्वितिय स्थान पर श्वेता एवं आयुषी रहें तथा मोनिका रहे त तृतीय स्थान पर प्राची रहें। विजेताओं के नाम महाविद्यालय के प्राचार्य डा० का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के सफल, तेजपाल आदि का आकांक्षा प्रतिहार मीन, एमपी सिंह ने घोषित किए तथा प्रतिभागी आयोजन में अदिबा, पूजा वर्मा ईरम का महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies