दैनिक रुड़की (इकराम अली):::
पिरान कलियर। कलियर थाना क्षेत्र के मोहमदपुर पांडा गांव के जंगल में 11 केवी की चलती लाईन काटकर चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।
रविवार को विधुत विभाग के उप संस्थान 33 केवी पिरान कलियर अवर अभियंता गोपाल सैनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार की रात करीब 2 बजे लाइनमैन इरफान ने फ़ोन पर सूचना दी कि मोहमदपुर पांडा गांव के जंगल में चोरो ने 11 केवी की चलती लाईन को काट कर चोरी कर ली हैं।जिससे मोहमदपुर पांडा, बेडपुर,ईमलीखेड़ा, मुक़र्रबपुर की विधुत आपूर्ति बाधित हो गई हैं।पुलिस ने जेई की तहरीर पर एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज ईमली खेड़ा चौकी प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी के माध्यम से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पकड़े गए आरोपी के पास से 60 मीटर चोरी की गई केबल भी बरामद कर ली है।थानाध्यक्ष दिलवर सिह नेगी ने बताया कि आजाद निवासी मोहमदपुर पांडा को गिरफ्तार कर लिया कोर्ट पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया हैं।टीम में ईमली खेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार, कॉन्स्टेबल राहुल ,रिपेन्द्र आदि शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies