News

11-03-2025 07:56:01

युवती ने गंगनहर में लगाई छलांग-सीपीयू कर्मियों ने बचाई जान...

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::


रुड़की। एक युवती ने आत्महत्या के इरादे से गंगनहर में छलांग लगा दी। मौके पर गश्त कर रहे सीपीयू कर्मियों ने नहर में कूदकर युवती की जान बचाई और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। युवती एम ए की छात्रा बताई गई है जो पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव मे है।जानकारी के अनुसार आज सुबह सोलानी पुल के समीप एक युवती अचानक से नहर में कूद गई। लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो कांवड़ पटरी पर गश्त कर रहे सीपीयू उप निरीक्षक मनोज शर्मा और कांस्टेबल कृपाराम चौहान ने नहर की ओर दौड़े उन्होंने देखा कि युवती डूबने लगी है तभी उन्होंने भी बिना देर किए गंगनहर में छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद सीपीयू कर्मियों ने युवती को नगर निगम पुल घाट पर बाहर निकाल लिया। युवती बेसुध हालत में थी उसके पेट से पानी निकाला गया और उसे फिर उनके द्वारा उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने सीपीयू कर्मियों की सराहना की और युवती के लिए उन्हें मसीहा बताया। वहीं युवती की पहचान कर उसके परिजनों को भी सूचना दी गई है। वहीं मौके पर पहुंचे युवती के परिजनों का कहना है कि युवती एम ए प्रथम वर्ष की छात्रा है जो कई दिन से मानसिक तनाव में है आज वह उसे लेकर बालाजी मंदिर जाने वाले थे लेकिन सुबह उनके उठने से पहले ही युवती रुड़की पहुंची जहां उसने गंगनहर में छलांग लगा दी। फिलहाल छात्रा का उपचार सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है।


Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies