दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर।गंगनहर में डूबकर लापता हुए युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने उसके दोस्त और एक अज्ञात के खिलाफ अपहरण करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी हैं।
रामाशंकर शर्मा निवासी गौआपार बलिया उत्तर प्रदेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पुत्र के दोस्त संदीप निवासी पहाड़ीपुर खिरिया थाना रामपुर बेलौली उत्तर प्रदेश ने सूचना दी कि 23 फरवरी को उसका 22 वर्षीय पुत्र दीपक शर्मा संदीप और आकाश साथ में धनौरी नई गंगनहर में नहाने गए थे। इस दौरान दीपक डूबकर लापता हो गया हैं।उन्होंने बताया कि उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा हैं।उसने बताया कि उसका पुत्र इनके साथ ईमली खेड़ा में रहता था और भगवानपुर में एक कंपनी में काम करते थे।युवक के पिता ने उसके दोस्तों पर उसका अपहरण कर घटना घटित करने का आरोप लगाकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की हैं।
थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया की रामा शंकर की तहरीर पर संदीप और एक अन्य के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी हैं।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies