दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। सिविल लाइंस पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को लूटी गई बाइक,तमंचा और अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम के द्वारा 24 घंटे के अंदर लूट का सफल खुलासा करने पर कप्तान ने टीम की पीठ थपथपाई है।
सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि ग्यारह मार्च को अभिषेक पुत्र टेकराम द्वारा तहरीर देकर बताया कि नौ मार्च को अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा उसकी मोटर साइकिल, मोबाइल फोन, 4000/ रूपये नगद व 1001 रूपये यूपीआई के माध्यम से तमंचे के बल पर लूटकर ले गये। मामले में पुलिस ने मुकदम दर्ज किया।
तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुये एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की गयी। टीम के द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया व सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुये मोटर साईकिल के साथ लूट पाट करने वाले 04 आरोपियों को सोनाली पार्क बीट वाली नहर पटरी गुमटी के पास से दबोचने में कामयाबी हासिल की। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई बाइक, मोबाइल, घडी, ₹1700/- रूपये व एक तमंचा बरामद किया। आरोपियों के नाम अमन कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी नगला एहमाद थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार उम्र 23 वर्ष,विकास पुत्र नरेश निवासी हरिजन बस्ती रविदास मन्दिर के पास ढण्डेरा थाना कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष,कालूराम पुत्र योगेश राम निवासी तेजापल प्रधान के घर के पीछे ग्राम ढण्डेरा रूडकी थाना कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष और आशुतोष उर्फ आशु पुत्र मेनपाल निवासी पानी की टंकी के पास ढण्डेरा रूडकी थाना कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष हैं। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद थपलियाल,उप निरीक्षक विपिन कुमार,हैड कांस्टेबल मनमोहन भण्डारी, नूर हसन, और विरेन्द्र प्रदीप डंगवाल शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies