दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। रामनगर में श्री राधा माधव सेवा मंडल की ओर से होली के मौके पर 19वां फाग महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वृंदावन व गुजरात से आए कलाकारों द्वारा भजन एवं झांकियां प्रस्तुत की।
रामलीला मैदान में होली मिलन कार्यक्रम में लठमार होली, लड्डू होली, फूलों की होली व भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में लुधियाना के भजन गायक भैया प्रिंस छाबड़ा ने होली के गीतों व भजनों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन गायक प्रिंस छाबड़ा द्वारा अनेकों भजन की अमृत वर्षा की गई। जिसमें फूलों में सज रहे श्री वृंदावन बिहारी, रंग में रंग दई बांह पकड़ लई लाजन मर गई होली में ,नी में नचना श्याम दे नाल नी आज मैनु नच लेंन दे ,बाजे बरसाने में नगाड़ा की होली आई सारा सारा, श्याम होली खेलने आई तेरे सालियां वे, तुम संग होली खेलूंगी, चढ़ गई चढ़ गई श्याम रंग होली में, आज बिरज में होली रे रसिया होली, खेले तो आ जाइए बरसाने रसिया, होली खेल रहे बांके बिहारी,मोहन को बनावो नार, कान्हा पिचकारी मत मार मेरी सास लड़ेंगी ,होली खेलनी ऐ आज तेरे नाल ओ वृन्दावन रहन वालेया, मेरी चूनरी में पड़ गए दाग रे , मेरे कान्हा जो आये पलट के आज होली मैं खेलूंगी डट के, चढ़ गई चढ़ गई श्याम होली में आदि भजनों की प्रस्तुति दी। होली के इन भजनों पर लोग झूमने को मजबूर हो गए। भजन संध्या के बाद प्रसाद के रूप में भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्री राधा माधव सेवा मंडल रुड़की के संयोजक उमेश कोहली , मंडल अध्यक्ष एच एम कपूर , सचिव सतीश कालरा, मेयर प्रतिनिधि ललित अग्रवाल, समाजसेवी अक्षय प्रताप सिंह , जगदीश सेतिया,अमित गुलाटी, राजेन्द्र पाहुजा , दर्शन खट्टर, रजनीश ठकराल, श्रवण पाहुजा, प्रदीप बधावन,मृतुन्जयश्रीवास्तव, करण चांदना, अमित सरीन, रमन अरोड़ा, अश्वनी हांडा, मनीष जैसिंह, अमित गोयल, जगन दुआ, मयंक भाटिया, नमन मलिक, ललित शर्मा, आशीष सूरी, हरीश खट्टर,
हेमंत भूटानी ,अनिल सेतिया ,मनीष मदान ,राकेश भूटानी , विपिन तनेजा , उदयभान कालरा, रोहन पब्रेजा , विजय अरोड़ा, रेनू सेतिया, मीनाक्षी कोहली, संगीता भूटानी, मोनिका अरोड़ा, प्रीति गुलाटी, पायल अरोड़ा, सीमा हांडा, रोजी मलिक, शालू पाहुजा, नीलम भूटानी, दीपिका चांदना,मेघा जय सिंह , मोनिका अरोड़ा , दीप्ति मेहंदीरत्ता आदि सदस्यगण श्रद्धालु उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies