दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। मंगलौर कोतवाली परिसर मे पुलिसकर्मियों ने जमकर होली का रंग गुलाल उड़ाया। वही पुलिसकर्मी होली के गीतों पर भी खूब ठुमके लगाते दिखे
शुक्रवार को जहां पुलिस कर्मियों ने होली और रमजान के दूसरे जुम्मे की नमाज पर मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया। पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी के चलते मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में होली शांति पूर्ण तरीके से मनी। शनिवार को कोतवाली परिसर में पुलिस की होली मनाई गई। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार, चौकी प्रभारी संजीव चौहान, उप निरीक्षक गजपाल, अन्य पुलिस कर्मियों ने जमकर रंगों से होली खेली। अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों तो पुलिस कर्मियों ने अधिकारियों के रंग गुलाल लगाया। होली की मस्ती में झूमते पुलिस कर्मी एक दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं भी दी वही पुलिसकर्मी होली के गीतों पर भी खूब ठुमके लगे ।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies