दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
हरिद्वार। खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह देर शाम रिहा हो गए। वह न्यायिक हिरासत में थे और तबियत खराब होने के कारण पिछले कई दिनों से उनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था। वहीं उनकी रिहाई के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ अस्पताल में जुटी रही।
खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर 26 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने अपने साथियों के साथ ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली थी, जिसके बाद 27 जनवरी को पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया था। न्यायालय से उन्हें जिला कारागार भेज दिया था वहां कुछ दिन रहने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और फिर उन्हें जिला अस्पताल हरिद्वार में भर्ती करवा दिया गया। वहीं इस बीच उनके अधिवक्ताओं द्वारा कई बार जमानत अर्जी न्यायालय में लगाई गई लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिल पा रही थी। वही पिछले दिनों पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश की गई चार्ज शीट में उनके ऊपर से हत्या के प्रयास की धारा को हटाते हुए गैर इरादतन हत्या के प्रयास की धारा लगाई गई और बीते रोज 18 मार्च को जिला जज द्वारा उनकी जमानत अर्जी भी मंजूर कर ली गई। आज देर शाम चैंपियन को सिविल अस्पताल से रिहाई दी गई।
वहीं रिहाई के बाद कुंवर प्रणव सिंह ने कहा उन्हें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास और आस्था है। उन्हें इंसाफ मिला और सच्चाई की विजय हुई। इस दौरान उनकी पत्नी रानी देवयानी, बेटा एवं सैकड़ों समर्थक मौके पर मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies