दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। राशन डीलरो द्वारा घटतौली की शिकायत के बाद आज विपणन अधिकारी मामले में जांच के लिए गोदाम पहुंचे। उन्होंने अधिकारी और राशन डीलरो से वार्ता की और उनके बयान दर्ज किए। हालांकि मीडिया को उन्होंने यही बताया कि यह कोई जांच नहीं बल्कि सामान्य पूछताछ है। वहीं राशन डीलरो ने महिला अधिकारी का तबादला किए जाने की मांग की और ऐसा न होने पर 20 अप्रैल से हड़ताल पर चले जाने की चेतावनी दी।
बीते रोज एफसीआई गोदाम में कुछ राशन डीलरो ने महिला अधिकारी पर अभद्रता और तौल में कम राशन देने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। मामले की शिकायत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को भी की गई थी। वहीं मामला सुर्खियों में आने के बाद उप क्षेत्रीय विपणन अधिकारी प्रमोद सती एफसीआई गोदाम पहुंचे और राशन डीलर एवं महिला अधिकारी से जानकारी ली वही राशन डीलरों ने उक्त अधिकारी पर फिर से कम राशन देने का आरोप लगाया और अभद्रता करने की बात कही है। राशन डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनीस अहमद के नेतृत्व में डीलरों ने मांग की कि उक्त अधिकारी का तबादला कहीं बाहर किए जाने की मांग की। राशन डीलरो द्वारा मामले में लिखित शिकायत भी अधिकारियों को दी गई जिसमें कहा गया है कि अगर उक्त महिला अधिकारी का तबादला कहीं और नहीं किया जाता तो वह 20 अप्रैल से हड़ताल पर चले जाएंगे।
वहीं उप क्षेत्रीय विपणन अधिकारी प्रमोद सती का कहना है कि दोनों पक्षों से वार्तालाप की गई है और अभी किसी प्रकार की कोई जांच नहीं की जा रही है दोनों पक्षों को सुनकर ही आगे के बारे में बताया जाएगा। अभी फिलहाल उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वह रुड़की के एफसीआई गोदाम पर पहुंचे थे। इस अवसर पर अध्यक्ष अनीस अहमद,उपाध्यक्ष कुलदीप,मो आलमगीर, दानिश, आबिद, नाज़िम, अजहर,गालिब, तेजपाल,राशिद ,संजय,बिरजेश,पवन,दीपक, मुकेश ,प्रीति शर्मा, अन्य सभी राशन डीलर मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies