दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। ढंडेरा अशोक नगर स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल में बुधवार को धूमधाम से वार्षिकोत्सव एवं वार्षिक परीक्षाओं का परीक्षा फल घोषित किया गया। समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि कर्नल गुरमिंदर गिरी, अति विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश नेगी ने छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षाओं का परीक्षा फल वितरित किया। प्रबंधक महेश चंद्र रावत ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि ने कहा कि अपने आपको काबिल बनाओ और कामयाबी की यही सीढ़ियां हैं। शुरुआत में हम गिरते हैं, उठते हैं और चलते है। उन्होंने मेरी जान, मेरी शान का नारा देकर सबमें जोश भर दिया।नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश नेगी ने कहा कि जीवन में सफलता बेहद जरूरी है और सफलता के लिए शिक्षा और अनुशासन बेहद जरूरी है। इसलिए बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन को भी अपनाना चाहिए। इसमें अभिभावकों को भी बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि शुरुआती शिक्षा ही जीवन की आगे बढ़ने की सीढ़ी तैयार करती है। सभासद कुंवर सिंह डंगवाल ने भी बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह रावत ने समारोह में पहुंचे अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनका विद्यालय बच्चों को आधुनिक और संस्कारवान शिक्षा प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में नन्हे मुंहे बच्चों ने नृत्य से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में तेजस्वी, आयूष धीमान सर्वश्रेष्ठ छात्र चुने गए। इस अवसर पर समाजसेवी कुलदीप नेगी, विनोद नेगी, जगदीश खड़ायत व शिक्षिका रिता, रितिका, अंजना भंडारी, रनिता मुरारी, किरण नेगी, अंजू सजवान, प्रीति जखवाल, रेणु, ममता नेगी, पूजा प्रजापति, परमिता मंडल, नैना पाल, शिवानी रावत, नेहा कश्यप, रूचि बड़थ्वाल आदि उपस्थित रहीं।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies