दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। बुधवार देर रात्रि नवोदयनगर के पीछे गुर्जर बस्ती से बछड़ा चोरी कर भागे कार सवार बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस टीम की देर रात उक्त बदमाशों से आन्नेकी रोड के जंगल के पास मुठभेड हुई।
कार के सड़क किनारे कच्चे मे फंसने पर नीचे उतर कर भाग रहे बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करने पर पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल होकर जमीन मे गिर गया और उसके दो साथी जंगल की ओर भाग गये।
घायल बदमाश के कब्जे से मोबाइल फोन, कारतूस 315 बोर व एक हजार रुपये नगद बरामद हुए। बदमाश की पहचान प्रदीप उर्फ जुम्मन पुत्र भुल्लन सिंह निवासी ग्राम देदनोर थाना नकुड़ जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रुप में हुई। घायल को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। जिसका उपचार चल रहा है पुलिस टीम द्वारा फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।
एनकाउंटर की सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला सहित आला अधिकारी मौके पर एवं जिला अस्पताल पहुंचे तथा स्थिति की जायजा लेते हुए फरार बदमाशों की धरपकड के निर्देश दिए।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies