दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। हरिद्वार और रुड़की में पुलिस ने स्पा सेंटरों पर ताबड़तोड कार्यवाही की। इस कारवाई से स्पा सेंटर संचालको में हड़कंप मचा रहा। पुलिस ने 03 स्पा सेंटर के संचालकों का पुलिस एक्ट में तीस हजार रुपए का चालान भी किया है। साथ ही स्पा सेंटर संचालको को सतर्क रहने की कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि अनियमितता मिली तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर कोतवाली रुड़की पुलिस तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने रुड़की हरिद्वार रोड पर स्थित तीन स्पा सेंटरों पर छापेमारी की।इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर 03 स्पा सेंटर मालिकों का पुलिस एक्ट के अंतर्गत दस-दस हजार रुपये का कोर्ट चालान किए गए। इसके साथ ही स्पा सेंटर में नियुक्त कर्मचारियों के पुलिस एक्ट के अंतर्गत नगद 11 चालान कर भविष्य में रजिस्ट्रेशन की शर्तों का पालन करने हेतु कड़ी चेतावनी दी गई।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies