दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मंगलौर कोतवाली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया जहाँ पर मालखाने व हवालात का निरीक्षण करने के साथ अभिलेखों असलहे एवं सभी रजिस्टरो की जांच भी की उन्होंने कोतवाली पर फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण और सभी उप निरीक्षकों को लंबित विवेचनाओ को जल्द पूरा करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वहीं मंगलौर पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए 8 मोबाइल फोन गुम हुए असली मालिकों को वापस दिए
शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द सिंह डोबाल ने मंगलौर कोतवाली पहुंच कर कोतवाली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया जहां उनके द्वारा कोतवाली के महत्वपूर्ण अभिलेखों को चैक करते हुए कोतवाली पर फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण और सभी उप निरीक्षकों को लंबित विवेचनाओ को जल्द पूरा करने के आवश्यक दिशा निर्दश दिये गये साथ ही हवालात एवं मैस के साथ साथ कोतवाली के शस्त्रों का बारीकी से निरीक्षण किया कोतवाली मे रखे आपदा से संबंधित उपकरणों की जानकारी ली गई जिसके बाद कोतवाली के समस्त पुलिस कर्मियों की समस्याओ को सुनकर उनके निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया वही मंगलौर पुलिस ने एक सराहनीय कार्य करते हुए गुम हुए 8 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को वापस कराए इन मोबाइल फोनों की कुल कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गई है खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाकर उनके स्वामियों के चेहरे पर खुशी और संतुष्टि की मुस्कान देखने को मिली इस कार्य के लिए मोबाइल स्वामियों ने मंगलौर पुलिस की जमकर तारीफ की और उनकी मेहनत को भूरि-भूरि प्रशंसा दी।
इस दौरान एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार, कोतवाली प्रभारी शांति कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली, चौकी प्रभारी चित्रगुप्त,उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक मनोज कठैत, उप निरीक्षक मुनव्वर हुसैन, उप निरीक्षक गजपाल, उप निरीक्षक नवीन चौहान, उप निरीक्षक वजिंदर सिंह नेगी, उप निरीक्षक संजीव चौहान, उप निरीक्षक राकेश डिमरी, महिला उप निरीक्षक प्रीति तोमर, उप निरीक्षक नीरज रावत, उप निरीक्षक वीरपाल सिंह,आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies