News

01-04-2025 12:15:01

कलियर में हेल्थ क्लब की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा-चार महिलाओं समेत नौ दबोचे-दो फरार...

दैनिक रुड़की (इकराम अली)::


पिरान कलियर। देह व्यापार पर कारवाई करते हुए पुलिस ने ईद पर्व के दौरान छापेमारी की जिसमें कलियर में दबिश देकर 04 महिलाएं और 05 पुरुष दबोचे हैं। हेल्थ क्लब की आड़ में यह जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा था। दो आरोपी अभी फरार हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा देह व्यापार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के क्रम में थाना कलियर एवं AHTU की संयुक्त पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पवित्र धार्मिक स्थल पिरान कलियर में हेल्थ क्लब की आड़ में चलाए जा रहे देह व्यापार के कारोबार पर चोट की। बीते रोज की गई इस कार्यवाही में संयुक्त टीम ने बॉबी इन्जॉय हेल्थ क्लब नयी बस्ती पिरान कलियर पर छापा मारकर हेल्थ क्लब से 4 महिलाएं 5 पुरुष आरोपित को आपत्तिजनक सामग्री के साथ हिरासत में लिया। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 02 फरार आरोपी बॉबी और अय्युब आपसी मिली भगत से काफी समय से गिरोह बनाकर अवैध देह व्यापार का धंधा चल रहे थे तथा अपने इन्जॉय हेल्थ क्लब पर बाहर से गरीब महिलाओं लड़कियों को पैसा कमाने के नाम पर पवित्र धार्मिक स्थल की गरिमा व माहौल खराब करके ग्राहकों का इंतजाम कर देह व्यापार करवाया जाता था । दोनो फरार की तलाश मे ताबड़तोड़ दबिश जारी है। आरोपियों के नाम सुहैल पुत्र मुस्तकीम नि0 बन्दरजुड थाना बुग्गावाला हरिद्वार, मोनू उर्फ मकर सिंह पुत्र बीरबल निवासी मानक पुर थाना झबरेडा जिला हरिद्वार, जुल्फकार पुत्र शकील निवासी बन्दरजुड थाना बुग्गावाला हरिद्वार,साहिल पुत्र वसीम निवासी नूर बस्ती मौहल्ला कस्बा व थाना झबरेडा जिला हरिद्वार और शालीम पुत्र वसीम निवासी नूर बस्ती मौहल्ला कस्बा व थाना झबरेडा जिला हरिद्वार बताए गए हैं। जबकि अय्युब नि0 ग्राम व थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार और बाँबी नि0 मकर्रबपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार (हेल्थ क्लब मालिक) फरार हैं।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार,वरिष्ठ उप निरीक्षक बीएस चौहान, महिला उप निरीक्षक एकता मंमगाई,हैड कांस्टेबल सोनू कुमार,जितेन्द्र सिंह, विक्रम चौहान, सरिता राणा,महिला होमगार्ड सर्विष्ठा,कास्टेबल चालक नीरज राणा,एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम हरिद्वार से महिला उप निरीक्षक, राखी रावत और कांस्टेबल जयराज शामिल रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies