दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। भगवान श्री परशुराम घाट पर जनपदीय ब्राह्मण सभा रुड़की एवं युवा व महिला शाखा द्वारा यज्ञ कर सनातन धर्म के पर्व तिथि दर्शिका विमोचन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जनपदीय ब्राह्मण सभा के संरक्षक सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण सभा पिछले कई वर्षों से पर्व तिथि दर्शिका का विमोचन करती आ रही है। तिथि दर्शिका से सनातन प्रेमियों को अपने पर्व की तिथियां देखने में सहायता मिलती है।
जनपदीय ब्राह्मण सभा के संरक्षण देवेंद्र शर्मा ने कहा कि हम सबको हिंदू नव वर्ष पर अपने आराध्य देव की आराधना करनी चाहिए और एक दूसरे के साथ मिलजुलकर हिंदू नव वर्ष बनाना चाहिए।
इस अवसर पर सभा के मंत्री संजय शर्मा एडवोकेट ने कहा कि सभा द्वारा पर्व तिथि दर्शिका का जो कार्य विद्वान पंडितो द्वारा किया जा रहा है। उसके लिए वह सब साधुवाद के पात्र है। युवा शाखा के अध्यक्ष आदित्य शर्मा एवं महामंत्री रोहित शर्मा ने कहा कि पर्व तिथि दर्शिका की मांग युवा पीढ़ी भी आजकल कर रही है।
वह भी सनातन धर्म के पर्वों को लेकर सचेत हैं। महिला शाखा की अध्यक्ष श्रद्धा हिंदू एवं महामंत्री मधु शर्मा ने कहा कि पर्व तिथि दर्शिका से हम महिलाओं को तिथियां को देखने में सहूलियत होती है और हम सनातन धर्म के जो तिथियां है उसके अनुसार अपने पर्व घरों में मनाते हैं। इस अवसर पर डॉ अनिल शर्मा, ब्रह्म सभा के अध्यक्ष अरविंद भारद्वाज, अरुण शर्मा, प्रमोद शर्मा एडवोकेट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक, संरक्षक रामानंद, कोषाध्यक्ष ईश्वर दयाल शर्मा, राहुल शर्मा ,रामदेव शर्मा, ललित शर्मा, आचार्य राजकुमार कौशिक, अचार्य पंडित रमेश सेमवाल, केतन भारद्वाज, आशीष शर्मा, आचार्य सचिन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies