दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। शरारती तत्वों के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्टंटबाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ईद पर्व के दृष्टिगत स्टंटबाजी/हुड़दंग मचा कर माहौल खराब कर रहे थे। आरोपियों का पुलिस अधिनियम के तहत चालान काटकर भविष्य के लिये हिदायत देकर मुचलको पर रिहा कर दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा धर्मनगरी में हुडदंग/स्टंटबाजी करने एवं शान्ति शौहार्द/धार्मिक उन्माद फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में चौकी धनौरी व इमलीखेड़ा क्षेत्रान्तर्गत कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा स्टंटबाजी कर हुड़दंग मचाने संबंधी सूचना पर कलियर पुलिस द्वारा चौकी धनौरी व ईमली खेडा चौकी आदि क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया कर लगभग एक दर्जन हुडदंग/स्टंट बाज मोटर साईकिल सवारो को गिरफ्तार कर पुलिस अधिनियम के तहत चालान काट कर भविष्य के लिये चेतावनी देकर मुचलको पर रिहा किया गया। साथ ही 05 मोटर साईकिलों को सीज किया गया। आरोपियों के नाम सावेज पुत्र नसीम रो पठानपुरा मंगलौर,सैफ पुत्र गुल मोहम्मद सलेमपुर रानीपुर,आरिफ पुत्र नवाब पठानपुरा मंगलौर, नवाब पुत्र मोहन मोहम्मदपुर कलियर,मुराद पुत्र शाहिद कलियर,सलमान सन ऑफ जमशेद जवाई खेड़ा कलियर,शोएब पुत्र भूरा सलेमपुर रानीपुर,तौफीक पुत्र तहसील बहादराबाद पथरी समीर पुत्र शहजाद गोविंदपुर रानीपुर,उमर पुत्र आयाज बहादुरपुर जट पथरी और अनीश पुत्र इकराम सलेमपुर रानीपुर शामिल हैं।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार वरिष्ठ उप निरीक्षक बीएस चौहान, अपर उप निरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान,हैड कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल विजय पाल,कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह और चालक नीरज राणा शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies